/sootr/media/post_banners/675ea8b893aa3d2c3d3acfc08a34f0235933203c7e2feee9cc5aa5c09effba5c.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE. अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मौके को लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सोमवार को खुलकर बोले। दरअसल महापौर ने दिसंबर माह में सभी संस्थानों, मॉल संचालकों, रेस्त्रां को पत्र लिखकर आग्रह किया था वह संस्थानों में राममंदिर की प्रतिकृति लगाएं, लेकिन ऐसा अधिकांश जगह नहीं हुआ। इस पर महापौर भार्गव ने सोमवार को खुलकर अपनी बात कही।
यह बोले- महापौर भार्गव
उन्होंने कहा कि हमने रेस्त्रां, संस्थानों को रामंदिर की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया था। मेरा कहना है कि 25 दिसंबर से दो जनवरी और अभी भी सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री लगे हैं वह लगाने से आपत्ति नहीं है तो फिर राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने में भी आपत्ति नहीं होना चाहिए और यदि इस प्रकार से किसी ने इस राममय उत्सव में अकारण असहयोग किया तो इंदौर की जनता उनको भी जवाब देना जानती है। यह रामजी का काम है राम राज्य का काम है, मुझे नहीं लगता इसमें किसी को आपत्ति होगी।
महापौर परिष्द की बैठक में ये हुआ फैसले
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मेयर इन कौंसिल की महापौर सभाकक्ष में बैठक भी हुई। इसमें नगरीय क्षेत्र में स्थित 19 झोनल कार्यालय को बढाकर 22 झोनल कार्यालय करने व इसी माह वार्ड समितियों का गठन करने के संबंध में भी सैद्धांतिक सहमति दी गई। साथ ही 3 नवीन झोनल कार्यालयों के नामकरण हेतु भी निर्देशित किया गया।
राजस्व बढ़ाने के लिए यह करेगा निगम
राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रो में अवैध नल कनेक्शन को वैध करने हेतु अभियान चलाने के संबंध में मेयर इन कौंसिल में निर्णय लिया गया। निगम की शहर में स्थित संपतियों को फ्री होल्ड करने पर फैसला हुआ। सिरपुर वेटलेण्ड (तालाब) पर राष्ट्रीय स्तर के आगामी फरवरी 2024 माह में इंदौर के सिरपुर तालाब पर आयोजित वेटलेण्ड सिटी समारोह को देखते हुए, शहर के रामसर साईट जिनमें सिरपुर तालाब, यशवंत सागर तालाब के आस-पास के अवैध अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई होगी।
निगम के वॉटर पम्प को सहमति
- निगम के वॉटर पम्प को पीपीपी मॉडल पर एजेंसी के माध्यम से ऑपरेटर करने पर भी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।
- स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत विभिन्न शहरों एवं देशों के प्रतिनिधियों के इन्दौर स्वच्छता मॉडल भ्रमण हेतु शुल्क अधिरोपित करने भ्रमण दल हेतु लगने वाले रिसोर्स व्यय रुपए प्रति व्यक्ति 2000/- अधिरोपित करने स्वीकृति दी गई।
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में निगमायुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, राजेश उदावत, जीतू यादव, अभिषेक शर्मा, राकेश जैन, प्रिया डांगी, मनीष शर्मा, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य उपस्थित थे।